Search

April 22, 2025 3:09 am

डीसी ने किया तसर रिलिंग व कताई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

90 महिलाओ को दी जा रही है प्रशिक्षण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को जबरदहा हिरणपुर में आयोजित 15 दिवसीय तसर रिलिंग व कताई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एलईडीपी योजना के तहत नाबार्ड व जिला प्रशासन के सहयोग से यह प्रशिक्षण आयोजित की गई है। यह प्रशिक्षण आइडियल संस्था के देखरेख में की जा रही है ।उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत इसका शुरुवात किया। 15 दिवसीय इस प्रशिक्षण में स्वंय सहायता समूह के 90 महिलाओ को तसर काकुन द्वार , धता निर्माण आदि की प्रशिक्षण दी जाएगी। डीसी ने प्रशिक्षण के उपरांत केंद्र में तसर निर्माण कार्य मे लगे महिलाये व उपकरणों का जायजा लिया। डीसी ने कहा कि इस केंद्र में 90 महिलाओं को 15 -15 दिनों की प्रशिक्षण दी जाएगी। काठीकुंड व लिट्टीपाड़ा में तसर का उत्पादन हो रहा है। इसको लेकर बाजार भी उपलब्ध है। वही बाजार में मांग भी है। जेएसएलपीएस के दीदियों को इसमें जोड़कर सशक्त किया जाएगा। जिससे दीदियों की आर्थिक उपार्जन होगी। महिलाये आत्मनिर्भर होगी। वही संस्था के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि उत्पादन के बाद तसर धागा की बिक्री को लेकर बाजार से जोड़ा जाएगा।इसको लेकर भागलपुर व बंगाल के कई व्यापारियों से टाइअप किया गया है। इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम प्रेम कुमार , ग्रामीण बैंक मैनेजर अभिजीत दत्ता , प्रशिक्षक पूजा देवी व अंगारा रानी दत्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर