पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, पीएम जनमन आवास और 15वें वित्त आयोग योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 के लंबित आवास 10 दिनों में पूरे हों और 31 अगस्त तक सभी प्लिंथ जियो टैगिंग पूरी की जाए। पीएम आवास ग्रामीण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना व पीएम जनमन के तहत निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया। 15वें वित्त आयोग योजनाओं के तहत 30 सितंबर तक 100 हैंडवॉश यूनिट और 100 वाटर प्यूरीफायर यूनिट लगाने, मंइया कक्ष में बेड-कुर्सी उपलब्ध कराने, हर माह 19 तारीख को साफ-सफाई अभियान और ओडीएफ प्लस ग्रामों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया।
Also Read: दुर्गा पूजा में सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश, पंडालों में मॉक ड्रिल व CCTV अनिवार्य, उपायुक्त।