Search

July 27, 2025 6:54 pm

बोर्ड रिजल्ट में सुधार को लेकर डीसी सख्त, हर शिक्षक की होगी समीक्षा, विशेष क्लास और बुकलेट की तैयारी

पाकुड़। बोर्ड परीक्षा 2026 में बेहतर परिणाम लाने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले के सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और राजकीय प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अब हर शिक्षक के कार्य का मूल्यांकन बच्चों की विषयवार उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा। अगस्त से ही यह प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए दो घंटे की विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। सीएम स्कूल के बच्चों के लिए ‘परख’ बुकलेट तैयार की जा रही है, जिसे सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, छात्रों के लिए जूते उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी दिया गया है।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें सीएम स्कूल एसओई में जिम्मेदारी दी जा सके।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, एडीपीओ पीयूष कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर