समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए कई दिशा निर्देश।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन आवास, अबुआ आवास और बिरसा आवास योजना की धीमी प्रगति पर ग्राम पंचायत कुंजबोना, तालझारी, जामजोरी, सूरजबेड़ा, सोनाधनी और बड़ा घघरी के पंचायत सचिवों को फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि दो नवंबर तक सभी लंबित आवास पूर्ण करें, अन्यथा निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ को तीन दिन पर समीक्षा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।
बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा
बैठक में बिरसा हरित ग्राम योजना की भी समीक्षा हुई। उपायुक्त ने सभी स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने, घेराबंदी करने, फलदार पौधों में H-टेका लगाने और CPT निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता ही विकास का आधार है, सभी ग्राम रोजगार सेवक अपने कार्यों में जिम्मेदारी दिखाएं।
जियो टैग फोटो में लापरवाही पर चेतावनी
समीक्षा के दौरान कई पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सेवकों के मोबाइल में जियो टैग फोटो नहीं मिलने पर डीसी ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सुधार नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है।
पंचायत सचिवालय को मॉडल पंचायत बनाने के निर्देश
15वें वित्त आयोग की राशि से चल रहे कार्यों की समीक्षा में डीसी ने सभी पंचायत सचिवों को सचिवालय में कूड़ेदान, हैंड वॉश यूनिट, शौचालय में कमोड, नाम पट्ट और स्वच्छता कक्ष जैसी सुविधाएं स्थापित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि तीस बिंदुओं पर पंचायत सचिवालय को सुसज्जित कर मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करें।
कालाजार व एनीमिया उन्मूलन पर विशेष बल
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने कालाजार और एनीमिया उन्मूलन पर जोर दिया। उन्होंने सभी एमपीडब्ल्यू, सीएचओ, मुखिया और पंचायत सचिवों को मरीजों की पहचान कर उन्हें समय पर दवा देने का निर्देश दिया।
साथ ही जुड़वा बच्चे वाली, सात माह में प्रसव करने वाली, और लगातार सीज़र से बच्चे जनने वाली गरीब माताओं की पहचान कर उन्हें किट व चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
आकांक्षी प्रखंड सूचकांक की समीक्षा
नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, पशुपालन, जेएसएलपीएस सहित विभिन्न विभागों के सूचकांकों की भी समीक्षा हुई। उपायुक्त ने कहा कि सभी सूचकांकों को जल्द संतृप्त किया जाए ताकि प्रखंड की प्रगति सुनिश्चित हो सके।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पीएचईडी, बाल विकास, राशन डीलर सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।











