Search

December 22, 2025 3:01 am

शराब के पैसे नहीं देने पर युवक पर जानलेवा हमला, सोने की माला व नगदी
की लूट।

एस कुमार

Also Read: E-paper 25-11-2025

महेशपुर थाना क्षेत्र के बलियाडांगा गांव में एक युवक को जान मारने की नीयत से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर थाने में गांव के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की गई है. वहीं वादी महेशपुर कुशलपाड़ा गांव निवासी राजीव कुमार सिंह ने महेशपुर थाने में लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत 5 दिसंबर 2025 को रात करीब 10 बजे बलियाडांगा गांव निवासी अरुण साह के घर रात्रि भोज खाने के लिए गया हुआ था. जहां मैं पंडाल में खाना खा रहा था. उसी समय महेशपुर- शहरी गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह ने वादी को फोन किया, तथा बोला की बहुत जरूरी काम है. बाहर आओ क्योंकि वादी दिनेश कुमार सिंह को पहले से जानता था. इसीलिए वादी पंडाल के बाहर आ गया. इसके बाद दिनेश कुमार सिंह, गिरधारी सिंह व नरेश कुमार सिंह सभी शहरी गांव निवासी ने पंडाल के बाहर खड़ा था. जहां वादी को देखते ही बोलने लगा कि दारु पिलाओ तथा दारू के लिए रुपया मांगने लगा. जब वादी के द्वारा रुपया देने से मना किया, तो गंदा-गंदा गाली देते हुए बोलने वालों की जान मार देंगे. वादी ने बोला कि आप लोग इस तरह गाली क्यों दे रहे हो. इस पर गिरधारी सिंह जान मारने की नीयत से लोहा का रोड लेकर वादी के सर पर मार दिया. जिससे वादी का सर बुरी तरह जख्मी हो गया, तथा वादी नीचे गिर पड़ा. सभी लोग बुरी तरह लात घुसा से मारपीट किया. साथ ही वादी का गला से सोना का माला तथा पॉकेट से 7500 छीन लेने का आरोप लगाया है. महेशपुर थाने में दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 181/25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर