पाकुड़: जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक में शनिवार को कुल 9 कर्मियों को एमएसीपी और 5 कर्मियों की सेवा संपुष्टि का लाभ देने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि जिन कर्मियों ने संतोषप्रद रूप से 10 वर्ष की सेवा पूरी की है, उन्हें प्रथम एमएसीपी, 20 वर्ष पूरी करने वालों को द्वितीय एमएसीपी और 30 वर्ष सेवा पूरी करने वालों को तृतीय एमएसीपी का लाभ दिया जाएगा। लाभ पाने वालों में प्रधान सहायक, लिपिक, ग्राम सेविका और अनुसेवक शामिल हैं। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी और स्थापना उप समाहर्ता त्रिभुवन कुमार सिंह मौजूद रहे।
