पाकुड़। दिल्ली से आई रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और पुलिस की टीम ने शनिवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के छोटी अलीगंज में एक अभियुक्त के घर पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की। सूत्रों के अनुसार, विशेष रेलवे दंडाधिकारी, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली के आदेशानुसार सीसी-2094/23, दिनांक 14 फरवरी 2025, धारा 143(1) रेलवे अधिनियम के तहत अभियुक्त सूरज सुमन (पिता- कृष्ण कुमार, निवासी- मकान संख्या 516/06, छोटी अलीगंज, थाना नगर, पाकुड़) के घर पर 82 की कार्रवाई के लिए विधिवत तामिला की गई। इस दौरान आरपीएफ नॉर्थ रेलवे के अधिकारी, दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक अरुण मलिक, कांस्टेबल पिंकू और नगर थाना पाकुड़ की पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज है और न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी।
Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद

बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलेगा व्यापक अभियान, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
