Search

December 23, 2025 5:54 am

डीइओ ने नवोदय चयन परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की, कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश

पाकुड़ : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 के सफल और सुचारू संचालन को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में 13 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। डीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को किसी प्रकार की समस्या न हो। परीक्षा पूर्णतः कदाचारमुक्त वातावरण में कराई जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को केंद्रों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने, निगरानी मजबूत रखने और नियमों का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया। जिले में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2510 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। डीईओ ने परीक्षा केंद्राधीक्षकों, प्रखंड शिक्षा अधिकारियों और अन्य जिम्मेदार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समयबद्ध और स्वच्छ तरीके से परीक्षा संचालन पर विशेष जोर दिया।

img 20251205 wa00303571046474577269841
img 20251205 wa00297687305118939696974

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर