Search

October 16, 2025 11:44 pm

विभागीय परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न।

पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित राज प्लस टू परीक्षा केंद्र में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय विभागीय परीक्षा शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली।
कुल 79 अभ्यर्थियों में से 65 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 14 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई थीं। पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रशासन की तत्परता और सतर्क निगरानी के कारण परीक्षा सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर