Search

November 21, 2025 9:19 pm

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” को लेकर उपायुक्त ने दी सख्त हिदायतें, हर प्रखंड में चलेगा जांच एवं जागरूकता अभियान।

पाकुड़, मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 09 अक्टूबर 2025 को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” की शुरुआत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं, बच्चों और आमजन को तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, नीतिगत सहयोग बढ़ाना तथा तंबाकू उत्पादों की मांग में कमी लाना है। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में तंबाकू जांच एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और एमओआईसी को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करें और नियमित रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू का सेवन करते हुए पाया जाता है, तो उस पर ₹1000 तक का जुर्माना लगाया जाए। साथ ही, विद्यालयों, पेट्रोल पंपों, हाट-बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर “धूम्रपान रहित क्षेत्र — यहां धूम्रपान करना मना है” संबंधी बैनर एवं पोस्टर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।
उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि जिले के 74 विद्यालयों में अभियान की शुरुआत की जाएगी। विशेष रूप से दूरदराज के विद्यालयों एवं उच्च विद्यालयों में अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2356 (टोल फ्री) के माध्यम से तंबाकू छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। अंत में उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि ‘तंबाकू मुक्त पाकुड़’ का लक्ष्य समय पर प्राप्त किया जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर