बजरंग पंडित
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ जिला के 06 परियोजना में मशीन उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से आधार पंजीकरण एवं अद्यतन का कार्य किया जाना है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आधार पंजीकरण करने के लिए महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है। सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं का जल्द से जल्द परीक्षा कराने संबंधी कार्य करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि आई०बी०पी० के सहयोग से सभी आंगनबाडी केन्द्र में 0-5 वर्ष के बच्चों का रोस्टर बनाकर बाल आधार पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। इंडियन पोस्ट के माध्यम से पाकुड़ जिले में चल रहे 03 केंद्रों में से 01 केंद्रों में से आधार पंजीकरण एवं अद्यतन का कार्य किया जा रहा है। 02 केंद्रों में कम्प्यूटर डिवाइस खराब होने के कारण आधार पंजीकरण का कार्य नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि खराब कम्प्यूटर डिवाइस को जल्द से जल्द ठीक कराकर पंजीकरण संबंधी कार्य पुनः आरंभ किया जाय। सभी पोस्ट ऑफिस में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन का कार्य प्रारंभ करते हुए अधिक संख्या में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन करने का निर्देश वरिष्ठ अधीक्षक, पोस्ट ऑफिस, पाकुड़ को दिया गया। साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से पाकुड़ जिले में 13 केंद्रों में 0-5 वर्ष के बच्चों का बाल आधार पंजीकरण एवं मोबाईल नम्बर अद्यतन का कार्य किया जाय। आंगनबाड़ी में रोस्टर बनाकर शिविर के माध्यम से 0-5 वर्ष के बच्चों का बाल आधार पंजीकरण करने का निर्देश वरिष्ठ प्रबंधक, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक को दिया गया। बैंक के माध्यम से पाकुड़ जिले में 09 आधार पंजीकरण केंद्र कार्यरत है। सभी प्रखण्डों में कम से कम एक-एक आधार पंजीकरण केंद्र प्रारंभ करने का निर्देश जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि पाकुड़, महेशपुर एवं हिरणपुर प्रखंड में प्रखण्ड स्तर पर आधार पंजीकरण केन्द्र सक्रिय नहीं रहने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत राशन कार्ड, के०वाई०सी० एवं आधार से संबंधित कार्य करने हेतु डी०पी०ओ०, यू०आई०डी० को निर्देश दिया गया तथा पंचायत में चल रहे आधार पंजीकरण केन्द्र के ऑपरेटरों को प्रखण्ड कार्यालय में रोस्टर तैयार कर सप्ताहिक शिविर लगाने हेतु कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। जिला परियोजना पदाधिकारी, यूडीआईडी द्वारा बताया गया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले 82 लोगों द्वारा आधार पंजीकरण कराया गया। जिसमें से 43 आवेदन अप्रूव एवं 28 आवेदन विभिन्न कारणों से रिजेक्ट किये गये हैं। कुल 11 आवेदन लंबित है। जिला परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का अविलम्ब निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र का ससमय निष्पादन सभी अंचलाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी सुनिश्चित करायेंगे। पाकुड़ जिले में शिक्षित युवाओं/छात्र -छात्राओं का कम्प्यूटर प्रशिक्षण सभी प्रखण्ड मुख्यालय (06 केन्द्र) एवं जिला मुख्यालय (01 केन्द्र) कुल- 07 प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा। पाकुड़ जिले में मोबाईल टावर का अधिष्ठापन हेतु वर्तमान में कुल चार (04) आवेदन लंबित है। लंबित आवेदन का निष्पादन ससमय करने हेतु डी०पी०ओ०, यू०आई०डी० पाकुड़ सभी नोडल पदाधिकारी से एन०ओ०सी० प्राप्त करेंगे।