Search

March 25, 2025 12:58 am

रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

बजरंग पंडित

उपायुक्त मनीष कुमार ने पथ निर्माण एवं चौड़ीकरण से संबंधित आयोजित शिवरों में क्या क्या उपलब्धियां हुई से संबंधित जानकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से लिया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक द्वारा बताया गया कि मौजा- चेगाडांगा, पीरपाला का पथ चौड़ीकरण परियोजना में 06 मौजों में से 03 मौजा-निशीपुर, चेगाडांगा तथा हमरुल में अधिकांश रैयतों का दाखिल खारिज नहीं हो पाया, जिस कारण रैयतों को मुआवजा भुगतान करने में काफी समस्या हो रही है। इस संबंध में उपायुक्त ने कमिटी के सभी सदस्यों को निर्देश दिया कि उक्त गांव में शिविर का आयोजन कर रैयतों का दाखिल खारिज करना सुनिश्चित करें तथा रैयतों को मुआवजा भुगतान करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। NH33A धर्मपुर मोड़ से पाकुड़ पथ निर्माण परियोजना में 3D सत्यापन हेतु 06 मौजें 01 लिट्टीपाड़ा एवं 05 हिरणपुर मौजा से संबंधित मामलों में अंचलाधिकारी पाकुड़ को 21 जनवरी तक कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। R&R से संबंधित समस्याओं का निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र से संबंधित लंबित मामलों का अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। प्राकृति आपदा एवं स्थानीय आपदा से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को यथाशीघ्र मुआवजा राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर