Search

December 2, 2025 10:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कौशल विकास केंद्र हिरणपुर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, प्रशिक्षण व्यवस्था को और मजबूती देने के निर्देश

उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत संचालित हिरणपुर स्थित कौशल विकास केन्द्र मोहनपुर का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी प्रगति, प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा भविष्य की तैयारी की जानकारी ली। उपायुक्त ने केन्द्र की स्वच्छता, अनुशासन एवं शैक्षणिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशिक्षकों को बेहतर शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विद्यार्थियों से बातचीत में उन्होंने परीक्षा तैयारी, आवश्यक संसाधन तथा प्रशिक्षण के व्यावहारिक उपयोग पर फीडबैक लिया। उन्होंने कम्प्यूटर एवं इंग्लिश प्रशिक्षण को प्राथमिकता के साथ संचालित करने का निर्देश दिया।
प्लेसमेंट को सर्वोच्च प्राथमिकता
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना का मूल लक्ष्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने प्लेसमेंट गतिविधियों को तेज करने और सभी योग्य प्रशिक्षित युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने हेतु तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने केन्द्र पर मौजूद विद्यार्थियों एवं जरूरतमंद लाभुकों के बीच कम्बलों का वितरण भी किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर