Search

October 14, 2025 4:45 pm

उपायुक्त मनीष कुमार ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को दिलाई ‘आदि कर्मयोगी शपथ’

पाकुड़: दुर्गा पूजा के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में विधि-व्यवस्था और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के पालन की समीक्षा हेतु उपायुक्त मनीष कुमार ने आज कई पंडालों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने नारीशक्ति, सिद्धार्थनगर रेलवे कॉलोनी, राजापाड़ा, सिंह वाहिनी मंदिर, कालीतल्ला, बाउरीपाड़ा और मनसातल्ला सहित अन्य स्थानों पर स्थापित पूजा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों और प्रतिमा विसर्जन संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने श्रद्धालुओं द्वारा अनुशासित तरीके से किए जा रहे दर्शन-पूजन की सराहना की और विभिन्न थीम आधारित पंडालों की आकर्षक सजावट की भी तारीफ की। उन्होंने समितियों के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए पंडालों में पूजा-अर्चना भी की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पंडाल में उपस्थित लोगों को “आदि कर्मयोगी शपथ” दिलाई और कहा कि जिले के समग्र विकास एवं समाज की बेहतरी के लिए सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि दुर्गा पूजा का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

img 20251002 wa00105748946828254912905

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर