Search

November 22, 2025 12:31 am

उपायुक्त ने पेयजल व स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा की, मार्च 2026 तक सभी परियोजनाएं पूर्ण करने का निर्देश।

पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-II की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले के हर घर तक शुद्ध व सतत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पाकुड़ शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने और रोड क्रॉसिंग से संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजना का पूर्ण संचालन मार्च 2026 तक हर हाल में सुनिश्चित किया जाए तथा इसकी मासिक समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए। हिरणपुर और पाकुड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एलएनटी और ईरकॉन कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सघन निगरानी का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अभियंताओं से स्थल निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष परीक्षण करने को कहा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-II की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 8887 लाभुकों को व्यक्तिगत घरेलू शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 766 शौचालयों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 15 नवम्बर तक कम से कम 1001 शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो जाए।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि पाकुड़ प्रखंड के दादपुर पंचायत के सराईढेला गांव में 80 घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस आपूर्ति हेतु गोबर गैस प्लांट सफलतापूर्वक बनाया गया है। उपायुक्त ने इसे उत्कृष्ट पहल बताते हुए अन्य पंचायतों में भी इस मॉडल को बढ़ावा देने की बात कही। इसके अलावा बताया गया कि राज्य स्तर से ₹1.60 लाख की राशि प्राप्त हुई है, जिसके तहत लिट्टीपाड़ा प्रखंड को मॉडल प्रखंड के रूप में विकसित किया जा रहा है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मार्च 2026 तक सभी अवयवों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए और योजनाओं की नियमित निगरानी की जाए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, स्वच्छता प्रभारी, जिला समन्वयक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर