जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित कुल 14 मामलों पर विस्तृत समीक्षा की गई। अंचल एवं अनुमंडल स्तर की जांच-रिपोर्ट और उपलब्ध प्रमाणों के आधार पर सभी मामलों को राहत भुगतान के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई। बैठक में अग्निकांड, अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क दुर्घटनाओं, जलाशयों में डूबने से हुई मृत्यु सहित कई आकस्मिक घटनाओं से जुड़े मामलों पर बिंदुवार चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वीकृत सभी मामलों में राहत राशि शीघ्र और पारदर्शी तरीके से पीड़ितों तक पहुंचाई जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता मिल सके। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी स्तर पर विलंब न हो और प्रत्येक प्रभावित परिवार को नियमानुसार पूर्ण सहयोग मिले।












