सतनाम सिंह
पाकुड़: जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़वासियों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक दवा नहीं खाई है, वे मॉप-अप अभियान के दौरान अनिवार्य रूप से दवा का सेवन करें। उपायुक्त ने बताया कि यह मॉप-अप अभियान तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव के लिए यह दवा आवश्यक है। इस अभियान में जिलेवासियों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि पाकुड़ को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।