Search

July 27, 2025 5:20 pm

निमोनिया होने के बावजूद एम्बुलेंस से परीक्षा देने जाती थी कोमल।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पढ़ने की जुनून व इच्छाशक्ति हो तो सफलता अर्जित करने में कोई नही रोक सकता। हिरणपुर निवासी मुन्ना कुमार साहा की पुत्री को मेट्रिक की परीक्षा के दौरान गम्भीर रूप से निमोनिया बीमारी से जकड़ लिया था। इस अवस्था मे उनके पिता ने परीक्षा के दौरान एम्बुलेंस के माध्यम से प्रतिदिन तोड़ाई स्थित केंद्र ले जाया गया। जहां छात्रा ने परीक्षा दी। जो आज जिला स्तर पर सातवां स्थान हासिल करने में सफलता पाई है। छात्रा की पिता ने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के साथ निमोनिया रोग से जकड़ लिया। जो उठ बैठ भी नही कर पा रही थी। लगता नही था कि परीक्षा दे पाएगी। इसके बावजूद हिम्मत जुताई। जिसे प्रतिदिन एम्बुलेंस से परीक्षा केंद्र पहुंचाया। जहां परीक्षा के दौरान स्लाइन भी चढ़ाया जा रहा था। बेटी ने आज परीक्षा में अच्छा रिजल्ट कर गौरवान्तित किया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर