Search

September 13, 2025 12:20 pm

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में भगवान गणेश की पूजा धूमधाम से मनाई गई, विसर्जन पर उमड़े भक्तजन

अक्षय कुमार

रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के ओडिटोरियम हॉल में श्री गणेश चतुर्थी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना, पूजन , हवन ,आरती एवं विसर्जन विधि विधान के साथ आचार्य मुकेश पाण्डेय के द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह एवं सचिव प्रियंका कुमारी पूजन हवन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सभी को विघ्नहर्ता और रिद्धि- सिद्धि के दाता श्री गणेश चतुर्थी पूजन की हार्दिक बधाई दी एवं सुख- समृद्धि की मंगल कामना की। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ)अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं पूजन के दूसरे दिन हवन एवं भंडारा (खिचड़ी)का आयोजन किया गया तत्पश्चात मूर्ति विसर्जन में शिक्षकगण, शिक्षकेतर -कर्मचारी,एवं छात्र -छात्राएं गाजे- बाजे के साथ नृत्य करते हुए, गणपति बप्पा मोरया के जयकारा के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया।

img 20250828 wa00808741169078594360930
img 20250828 wa00788621134653780208540
img 20250828 wa00819013055002975903512

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर