अक्षय कुमार
रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के ओडिटोरियम हॉल में श्री गणेश चतुर्थी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना, पूजन , हवन ,आरती एवं विसर्जन विधि विधान के साथ आचार्य मुकेश पाण्डेय के द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह एवं सचिव प्रियंका कुमारी पूजन हवन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सभी को विघ्नहर्ता और रिद्धि- सिद्धि के दाता श्री गणेश चतुर्थी पूजन की हार्दिक बधाई दी एवं सुख- समृद्धि की मंगल कामना की। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ)अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं पूजन के दूसरे दिन हवन एवं भंडारा (खिचड़ी)का आयोजन किया गया तत्पश्चात मूर्ति विसर्जन में शिक्षकगण, शिक्षकेतर -कर्मचारी,एवं छात्र -छात्राएं गाजे- बाजे के साथ नृत्य करते हुए, गणपति बप्पा मोरया के जयकारा के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया।



Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






