Search

March 27, 2025 6:09 am

महाशिवरात्रि पर पाकुड़िया में भव्य शिव बारात निकाली गई, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक और रुद्राभिषेक।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया महाशिवरात्रि पर बुधवार को पाकुड़िया बाजार ,प्रखंड कार्यालय परिसर, मोंगलाबांध, चौकीसाल,डांगापाड़ा, गणपुरा, फुलझिंझरी, बन्नोग्राम के अलावे प्रखंड के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का दूध व गंगाजल से अभिषेक कर पूजा-अर्चना किया।वहीं देर शाम को मोंगलाबांध एवं पाकुड़िया में शिव बारात की झांकी निकाली जाएगी। झांकी पाकुड़िया एवं मोंगला बाँध अलग-अलग स्थित शिवालय से निकली जो गाजे बाजे के साथ पाकुड़िया बाजार एवं मोंगला बाँध का अलग-अलग भ्रमण कर पुनः शिवालय पहुंचेगी,बारात भ्रमण के पश्चात मन्दिर परिसर में भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मोंगलाबांध में शिवालय परिसर में सात दिवसीय मेला का भी शुभारंभ हुआ। महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी की पुत्री सह युवा नेत्री उपासना मरांडी (पिंकी) ने फीता काटकर किया। वहीं मंच पर पहुंचे मुख्य अतिथि का मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दीपक साहा एवं संचालक कार्तिक पाल ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान युवा नेत्री उपासना मरांडी ने कहा कि इस तरह के मेला के आयोजन होने से आपसी भाईचारे को बढ़ाता है।उन्होंने कहा कि भगवान शंकर देवों के देव महादेव हैं। जिन्होंने जगत कल्याण के लिए विषपान किया। भगवान शंकर के श्रद्धा व भक्ति के साथ आराधना करने वाले श्रद्धालु भक्तों के हर एक मनोकामनाएं पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे भारतवर्ष समेत विश्व के कई देशों में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है।उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आनंद उठाने की बात कही। वहीं अंतिम में युवा नेत्री ने शिव बारात को झंडी दिखाकर मोंगला बांध भ्रमण हेतु रवाना किया। मौके पर सैकड़ो महिला पुरुष शिव भक्त एवं मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर