Search

October 20, 2025 6:54 am

सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में दिव्यांग जांच शिविर का हुआ आयोजन

उपायुक्त ने कहा कि 4 जनवरी को सदर अस्पताल में महिला से संबंधित स्वास्थ्य मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा,इस शिविर में सर्वाइकल कैंसर, आंख से संबंधित समस्याओं का ईलाज किए जायेंगे

राजकुमार भगत

सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में शुक्रवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं डॉक्टरों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में डॉक्टर शाहबाज हुसैन, डॉक्टर सत्यप्रकाश, डॉक्टर तापस मुर्मू, डॉक्टर सदानंद के द्वारा विभिन्न गांव से आए हुए दिव्यांग जनों की जांच की गई। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि यह शिविर दिव्यांग जनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा और उनकी जिंदगी में सुधार हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर ही दिव्यांगजन सरकारी लाभ का फायदा उठा सकते है। उपायुक्त ने कहा कि 18 एवं 19 दिसंबर को लगाए गए शिविर में 300 से अधिक लोगों का शिविर में जांच किया गया है। दिव्यांगों को सरकार के द्वारा कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्य के प्रति पूरे लगन एवं मेहनत के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर डॉ० अमित कुमार, डॉ० एस के झा समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

img 20241220 wa00107979630036667746708

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर