स्वराज सिंह
झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की गई।
उक्त कार्यक्रम वैवाहिक विवाद व परक्राम्य लिखित अधिनियम के मामलों के ‘निपटारे हेतु विशेष लोक अदालत के आयोजन को लेकर मीडिएटर के साथ बैठक की गयी. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में 22 फरवरी को वैवाहिक विवाद तथा परक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट) से संबंधित मुकदमों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. तैयारी चल रही है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में न्याय मंडल के सभी मेडिऐटर के साथ बैठक की. सचिव अजय कुमार गुड़िया ने बताया कि 7 जनवरी से 15 फरवरी तक संबंधित वादों के पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया जायेगा. 17 फरवरी से 21 तक प्री-लोक अदालत सिटिंग का आयोजन कर पक्षकारों से बातचीत कर मामले को सुलझाया जायेगा. 22 फरवरी को विशेष लोक अदालत का आयोजन उन सभी वादों का निबटारा किया जायेगा.