Search

September 13, 2025 3:46 pm

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि, प्रखंड कार्यालय और विद्यालय में मौन व्रत रखकर दी गई अंतिम विदाई।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित राजकीय कृत उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा में शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रखंड परिसर में बीडीओ संजय कुमार की अगुवाई में उपस्थित सभी प्रखंड व अंचल कर्मियो ने गुरुजी के आत्म की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।वही प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक फ्रैंक मुर्मू की अगुवाई में विद्यालय सभी छात्र छात्राओं वा शिक्षको ने विद्यालय परिसर में गुरुजी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन व्रत रखा।मोन व्रत के पूर्व शिक्षक उत्पल टुडू ने गुरुजी के जीवनी पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा गुरुजी जीवन संघर्ष से भरा रहा।पढ़ाई के दरम्यान ही गुरुजी आदिवासी के साथ हो रहे जुल्म के खिलाफ़ महाजन प्रथा का विरोध किया और जिसका केंद्र लिट्टीपाड़ा विधान सभा रहा।उनकी लम्बी बीमारी के पश्चात इस दुनिया से चले जाने से आदिवासी व झारखंड वासी काफी दुखी है। मौके पर के सी दास, कमल पहाड़ियां, मानिक दास,सुधीर कुमार,राजीव कुमार साहा उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर