अब्दुल अंसारी
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत मंगलवार को बड़ा सिंहपुर स्थित अपग्रेड मध्य विद्यालय, प्रधान टोला में 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आरबीएसके टीम के चिकित्सक डॉ. मंजर आलम के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों की समग्र स्वास्थ्य जांच की गई। डॉ. मंजर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना बच्चों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को जन्म से लेकर 18 वर्ष की उम्र तक चार प्रमुख श्रेणियों—जन्मजात दोष, बीमारियाँ, पोषण की कमी और विकास में देरी—की पहचान एवं मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। उन्होंने कहा कि कुल 32 प्रकार की सामान्य स्वास्थ्य स्थितियों की पहचान इस कार्यक्रम के तहत की जाती है, जिससे शुरुआती स्तर पर ही इलाज संभव हो सके। स्वास्थ्य जांच के दौरान चिन्हित जरूरतमंद बच्चों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। बच्चों की जांच के क्रम में विशेष रूप से पोषण स्तर, त्वचा रोग, दृष्टि दोष, दंत स्वास्थ्य, हृदय संबंधी समस्याओं आदि पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस मौके पर एएनएम बबीता कुमारी, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावकगण तथा ग्रामीण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों में खासा उत्साह देखा गया।