अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को हाथीपांव से पीड़ित मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डोमनगड़िया पंचायत के मुखिया सुभाष हेंब्रम ने मरीजों को यह किट सौंपी। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि किट का उद्देश्य मरीजों को विकलांगता और एक्यूट अटैक से बचाना है। उन्होंने बताया कि एमएमडीपी किट में एक बड़ा टब, मग, तौलिया, एंटीसेप्टिक, क्रीम, चप्पल, साबुन और जरूरी दवाएं शामिल हैं, जो मरीजों को नियमित सफाई और देखभाल में मदद करेंगे। डॉ. आलम ने मरीजों को दिन में दो बार सूजन वाले हिस्से को साफ करने, रात में पैरों को ऊंचा रखकर सोने और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। कार्यक्रम में केटीएस संजय मुर्मू, बीपीएम प्रभात दास, डॉ. गंगा शंकर शाह समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।