पाकुड़ जिले के सभी सड़क मार्गों पर सुदृढ़ और व्यवस्थित परिवहन के लिए प्रशासन की पहल।
पाकुड़ जिले में सड़क यातायात व्यवस्था को सुचारु, सुरक्षित और जाममुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी और जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी प्रमुख ट्रांसपोर्ट यूनियन—पाकुड़ ट्रक एसोसिएशन, पचवाड़ा कोल्ड फील्ड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, और दोनों माइनिंग कंपनियों (डीबीएल व बीजीआर) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में भारी वाहनों के संचालन से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई और सभी ट्रांसपोर्टरों व माइनिंग प्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से कई सख्त निर्देश दिए गए। इनमें खास तौर पर निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं:
नो एंट्री का पालन अनिवार्य, वाहन चालक निर्धारित समय में ही सड़कों पर आवागमन करें।
निर्धारित स्थान पर ही वाहन पड़ाव,
वाहन अनावश्यक रूप से सड़क किनारे खड़े न किए जाएं, बल्कि याड़ में खड़ा करना सुनिश्चित करें।
ढके हुए वाहन की अनिवार्यता,कोयला, गिट्टी व डस्ट जैसे पदार्थों का परिवहन ट्रिपाल से ढककर किया जाए और किसी भी अतिरिक्त पटरा, एंगल आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहे।
समय पर चालान भुगतान,नियम उल्लंघन पर जारी ई-चालान का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाए।
वाहन कागजात अद्यतन रखें,रोड टैक्स, फिटनेस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, नंबर प्लेट, रिफ्लेक्टिव टेप और सीट बेल्ट की स्थिति पूर्ण रूप से दुरुस्त रहे।
CCTV कैमरा अनिवार्य,जिन ट्रांसपोर्टरों के कार्यालय सड़क किनारे स्थित हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाया जाए ताकि दुर्घटना या अन्य किसी अप्रिय घटना की वास्तविक जानकारी उपलब्ध हो सके।
साथ ही, प्रशासन ने दोनों माइनिंग कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने अधीनस्थ ट्रांसपोर्ट संगठनों के साथ एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनें और त्वरित समाधान करें। बैठक के दौरान ट्रांसपोर्ट यूनियनों की ओर से शहर ग्राम चौक और बरमसिया चौक का चौड़ीकरण करने की मांग भी उठाई गई। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस मामले में उपायुक्त से निर्देश प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अंत में जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें, जिससे बाहर से आने वाले भारी वाहनों को भी सही दिशा-निर्देश मिल सके। प्रशासन और ट्रांसपोर्ट संगठनों के बीच इस समन्वय से जिले की सड़कें जाममुक्त, सुरक्षित और सुगम बन सकेंगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण), राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण विभाग, नगर परिषद अभियंता, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, डीबीएल एवं बीजीआर माइनिंग कंपनी के प्रतिनिधि, दोनों ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित सदस्य।