जिला प्रशासन पाकुड़ द्वारा भू-अर्जन मामलों के त्वरित निष्पादन के तहत बुधवार को एक विशेष मुआवजा वितरण शिविर आयोजित किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर लगाए गए इस शिविर में रैयतों को पारदर्शी ढंग से मुआवजा उपलब्ध कराया गया। यह शिविर सिमपुर–राधानगर पथ तथा फुलझिंझरी–गणपुरा पथ परियोजनाओं से प्रभावित रैयतों को भुगतान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। महेशपुर अंचल के रद्दीपुर मौजा तथा पाकुड़िया अंचल के बड़ासपादाहा एवं धोबना मौजा के रैयत इसमें शामिल हुए।
मुआवजा वितरण का विस्तृत विवरण
महेशपुर (रद्दीपुर मौजा) – 13 रैयतों को ₹4,01,787
पाकुड़िया (बड़ासपादाहा एवं धोबना मौजा) – 18 रैयतों को ₹33,27,883
कुल 31 रैयतों को ₹37,29,670 का मुआवजा पूरी पारदर्शिता के साथ भुगतान किया गया। शिविर में सभी प्रक्रियाएँ निर्धारित मानकों के अनुरूप सुचारू रूप से संपन्न हुईं, जिससे रैयतों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
नियमित रूप से लगाए जाएंगे शिविर
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने बताया कि रैयतों की सुविधा के लिए ऐसे मुआवजा वितरण शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे। पात्र रैयत अपने निकटतम शिविर में पहुँचकर तत्काल मुआवजा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी रैयतों को समयबद्ध, पारदर्शी और त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


Related Posts

एसडीओ साइमन मरांडी बोले- सोहराय पर्व है स्वच्छता और संस्कृति का पर्व, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच।




