Search

October 27, 2025 4:06 am

जिला एवं प्रखंड अध्यक्ष ने की दो निर्माणाधीनपुल की जांच

सतनाम सिंह

पाकुड़ ।शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आदरणीय आलमगीर आलम साहब के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार एवं प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक ने चाचकी से भवानीपुर जाते हुए दो पुल की निरीक्षण किया एवं पुल की विशेष जांच पड़ताल की। पुल बनाने वाले संवेदक के द्वारा पुल में कई खामियों पाई गई, मद्देनजर जिला एवं प्रखंड अध्यक्ष ने प्रमंडलीय अभियंता को पुल मैं गड़बड़ी को लेकर अवगत कराया और कहा कि सरकार का रुपए जनहित के लिए होता है इसमें कोई लूट खसोट नही चलेगी, कार्य के गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी। कार्य पूर्ण रूपेण गुणवत्ता पूर्ण हो।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर