Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 6:05 pm

Search
Close this search box.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बूथों का किया निरीक्षण

कलस्टर व बूथ में मतदान दल के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का रखा जा रहा विशेष ध्यान

बजरंग पंडित

बाजार समिति पाकुड़ में स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान दल रवाना करने के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कलस्टर व बूथ 388,389 चांदपुर, बूथ संख्या 387 गोपीनाथपुर, बूथ संख्या 383,384 हरिगंज एवं 385 बूथ संख्या का किया निरीक्षण। निरीक्षण के क्रम में कलस्टर व बूथ का निरीक्षण कर मतदान दल के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के क्रम में सेंटर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली आपूर्ति, छाया हेतु शेड, महिला-पुरुष हेतु अलग अलग शौचालय, रैंप, फर्नीचर आदि से संबंधित सभी आधारभूत सुविधाओं की जांच की गई ताकि सुगम मतदान कराने में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मतदान दल से उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का फीडबैक लिया जिसपर सभी ने संतुष्टि जाहिर की। गौरतलब है कि जिले के 1014 मतदान केन्द्रों में 20 नवंबर की सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दल संबंधित कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके हैं । चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी मतदान कर्मियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुगमता से मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर