पाकुड़। समग्र शिक्षा, पाकुड़ द्वारा प्रोजेक्ट पहल 2.0 के तहत सोमवार को बाजार समिति परिसर में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को विद्यालय प्रबंधन, पठन-पाठन की गुणवत्ता, नामांकन वृद्धि, ड्रॉपआउट रोकथाम व समुदाय की सहभागिता जैसे प्रमुख बिंदुओं पर जागरूक करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार और जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि मुखिया अपने क्षेत्र के विद्यालयों के संरक्षक हैं और उनकी सक्रिय भागीदारी से नामांकन, उपस्थिति और विद्यालयों की स्थिति में सकारात्मक सुधार सुनिश्चित हो सकता है। उपायुक्त ने प्रोजेक्ट पहल 2.0 के सफल क्रियान्वयन के लिए पंचायतों से निरंतर सहयोग की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि आपकी योजना—आपकी सरकार—आपके द्वार अभियान 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें बच्चों के जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड जैसी आवश्यक सेवाएँ समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएँगी। उन्होंने सभी मुखियाओं से अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने पंचायत भवनों के बेहतर कार्यों एवं एक मुखिया द्वारा अंग्रेजी में प्रस्तुति देने की भी सराहना की। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने विद्यालय स्तरीय योजनाओं और सीखने के परिणामों पर जानकारी दी, वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने निरीक्षण व्यवस्था और गुणवत्ता सुधार पर विस्तार से चर्चा की। सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों ने विद्यालयों की अवसंरचना, नामांकन वृद्धि और शैक्षणिक वातावरण सुधार से जुड़े सुझाव रखे। कार्यक्रम में विद्यालयों की बच्चियों द्वारा विभिन्न विषयों पर तैयार प्रोजेक्ट मॉडल भी प्रदर्शित किए गए, जिनकी निरीक्षण अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की। जिला स्तरीय मूल्यांकन के बाद उत्कृष्ट प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कार और मेडल दिए जाएंगे।













