Search

July 27, 2025 6:45 pm

जिला स्तरीय जूनियर सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न।

पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर, सब जूनियर एथलेटिक्स अंडर 14, अंडर 16, अंडर बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तरीय स्टेडियम बैंक कॉलोनी पाकुड़ में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग डेढ़ सौ की संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उपरांत लगभग 22 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया, जो आगामी 14 से 15 जून 2025 को आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा जिला में आयोजित होने वाली द्वितीय झारखंड राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चयनित खिलाड़ियों के नाम

अंडर 14 बालक वर्ग में मनोज सोरेन, समीर अंसारी, विवेक दास, सुदीप दास, मनोज सोरेन, प्रीतम पीटर सोरेन, बनाड़ हसदा, जमाल शेख, हसीबुल शेख का चयन हुआ है। अंडर 14 बालिका वर्ग में किरण हेंब्रम, सुशांति मरांडी, सोनाली मुर्मू का चयन हुआ है। अंडर 16 बालक वर्ग में जमाल शेख और बालिका वर्ग में लक्ष्मी भगत, वर्षा कुमारी, निशु कुमारी का चयन हुआ है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिंह उर्फ बुल्टी, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धतेंदु शेखर गांगुली, सुजीत विद्यार्थी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उक्त ट्रायल प्रतियोगिता को सफल बनाने में पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह, प्रवीण कुमार, पंकज अग्रवाल, मृणाल चौरसिया, नारायण चंद्र रॉय, खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक अक्षय बावरी, प्रशिक्षिका प्रोनोति रानी दास, फुटबॉल प्रशिक्षक सयमोल सोरेन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर