स्वराज सिंह
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में जिला स्तरीय मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण कार्यशाला का आयोजन पाकुड़ व्यवहार न्यायालय के कॉन्फेंस हॉल में किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में एमएसीटी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यशाला में पुलिस ऑफिसर, मेडिकल टीम और इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेवारी से और संवेदनशील होकर जांच प्रतिवेदन एवं न्यायिक प्रक्रिया के बारे में कई दिशा निर्देश दिए गए। इस कार्यशाला में सचिव अजय कुमार गुड़िया, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, एसडीपीओ, पैनल अधिवक्ता, एलएडीसीएस के अधिवक्ता समेत सभी थाना के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
