बजरंग पंडित
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में पाकुड़ प्रखंड के जीदातो गर्ल्स हाई स्कूल में जिला स्तरीय चित्रकला, निबंध,वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला के सभी प्रखंडों के विभिन स्कूलों के छात्र छात्राएं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें चित्रकला , वाद विवाद के जरिए समाज में बाल विवाह, बाल श्रम, दहेज प्रथा समेत कई सामाजिक बुराई के विरोध में समझाने को लेकर जागरूक किया गया प्रतिभागी छात्र छात्राएं द्वारा अपने अपने प्रतिभा को लेकर इस अवसर का लाभ उठाने को लेकर उत्साह देखा गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव अजय कुमार गुड़िया ने उनके प्रतिभा और उत्साह का सराहना करते हुए संबोधित किया और अपने लक्ष्य तक पहुंचने को लेकर चित्रकला , निबंध, वाद विवाद के आज जिला स्तरीय प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी का नाम नामांकित किया गया ताकि उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा सके।
जिसमें जिला स्तरीय चुने गए चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा कुमारी, राज प्लस टू उच्च विद्यालय,द्वितीय स्थान राजवीर साहा जीदोतो इंटरमीडिएट कॉलेज,तृतीय स्थान सुहाना खातून, उप ग्रेड उच्च विद्यालय नबीनगर , निबंध में प्रथम स्थान, शियाश्री कुमारी रानी ज्योतिर्मय बालिका उच्च विद्यालय,द्वितीय स्थान श्रेया दास जीदातो बालिका उच्च विद्यालय समेत वाद विवाद में चुने गए प्रतिभागी का नाम नामांकित किया गया हैं उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा सके।
