Search

July 27, 2025 8:47 pm

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर पाकुड़ में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित।

पाकुड़ में रविवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025” की तैयारी को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रविंद्र भवन टाउन हॉल में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की, जबकि उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी महेश कुमार संथालिया ने उपस्थित पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों को अभियान की रूपरेखा और मूल्यांकन प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यशाला में बताया गया कि यह सर्वेक्षण भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है, जो ग्राम स्तर पर स्वच्छता के कार्यों का मूल्यांकन कर जिलों और राज्यों को रैंकिंग प्रदान करता है। इसे स्वतंत्र एजेंसी AMS द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और संबंधित विभागों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। उपायुक्त ने शौचालय निर्माण, अपशिष्ट प्रबंधन और कचरे के पृथक्करण पर जोर देते हुए 2 से 6 जुलाई तक विशेष जागरूकता एवं श्रमदान अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल सहियाओं को साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यशाला के सफल आयोजन में जिला स्तर के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर