Search

October 27, 2025 12:54 am

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष ने उठाया कदम।

सुदीप कुमार त्रिवेदी

पाकुड़, झारखंड: दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष उज्जवल भगत ने पाकुड़ उपायुक्त को एक पत्र लिखकर पाकुड़ नगर शहरी क्षेत्र में रात्रि में गैर सरकारी अस्पतालों में रोगियों को भर्ती करने और एक दवा दुकान खुली रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ नगर तेजी से विकसित हो रहा है, जहां की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रात के समय जब कोई रोगी अचानक बीमार पड़ जाता है, तो उसे भर्ती कराने के लिए सरकारी अस्पताल के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होता है। सरकारी अस्पताल में कभी-कभी बेड उपलब्ध नहीं होते, जिससे मरीजों को परेशानी होती है। इसलिए, उन्होंने पाकुड़ उपायुक्त से अनुरोध किया है कि वे पाकुड़ नगर शहरी क्षेत्र में रात्रि में गैर सरकारी अस्पतालों में रोगियों को भर्ती करने और एक दवा दुकान खुली रखने की व्यवस्था करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर