Search

September 13, 2025 5:29 pm

जिले के आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण, एप्रन व आयुष किट का वितरण

पाकुड़, सदर अस्पताल स्थित आयुष कार्यालय में गुरुवार से जिले के सभी आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार और जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपिन चंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कार्यकुशलता बढ़ाने में सहायक होगा। उन्होंने पदाधिकारियों को कार्य के प्रति गंभीर रहने और उत्कृष्टता लाने के निर्देश दिए। मौके पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को एप्रन और आयुष किट वितरित की गई। इस अवसर पर एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. संजय कुमार, डीपीए एनसीडी समीर खा, डीपीएम डॉ. सुजीत कुमार चौहान, डीडीएम प्रताप कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

img 20250821 wa00135673475012549289521
img 20250821 wa00143776849679947675899

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर