Search

March 25, 2025 12:51 am

दर्जनों लोगों ने ली जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम के नेतृत्व में झामुमो की सदस्यता।

राजकुमार भगत

पाकुड़। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की युवा नेत्री सह- पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा चलाई जा रही सदस्यता अभियान के तहद सनाउल अंसारी, इमरान फजल, सेराजुल अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, अताउल अंसारी, होपना मुर्मू, महेन्द्र हसदा, प्रकाश हेम्ब्रम, शमीम अंसारी को झामुमो की सदस्यता ग्रहण कराई । सदस्यता ग्रहण कर चुके नव सदस्यों ने कहा हम सब झामुमो का एक सिपाही है। पार्टी द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जाएगा उसका पालन करते हुए संगठन को मजबूती के लिए निरन्तर प्रयास करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर