Search

January 26, 2026 6:36 am

हड़िया दारू पीने से आठ ग्रामीण बीमार, तीन रेफर, पांच स्वस्थ होकर लौटे घर।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तत्परता से हुआ इलाज, एरो पोरोब पर्व के मौके पर हुआ हादसा।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमगी बरमसिया गांव में रविवार को आदिवासी समाज के पारंपरिक एरो पोरोब पर्व के मौके पर हुए सामूहिक भोज के दौरान हड़िया दारू (पोचोई) पीने से आठ ग्रामीणों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सभी पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि एरो पोरोब पर्व की तैयारी के तहत नायकी के घर पर गांव के लोग एकत्र होकर परंपरागत भोज एवं पेय पदार्थों का सेवन कर रहे थे। दोपहर बाद जब कुछ लोगों ने पोचोई पीना शुरू किया, तो कुछ ही समय में आठ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उनमें कंपकंपी, चक्कर और उल्टी जैसी लक्षण दिखाई दिए। सूचना मिलते ही परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बीमार व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने तत्परता से इलाज शुरू किया। रातभर चले इलाज के बाद सोमवार सुबह तक पांच लोगों की हालत सामान्य हो गई, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। डॉ. भगत ने बताया कि संभवतः हड़िया दारू में किसी विषैले तत्व की मिलावट या अधिक मात्रा में सेवन करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है और चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

img 20250630 wa00687659219805608473258

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर