Search

January 26, 2026 11:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएसओ ने किया एफसीआई गोदाम की जांच।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने रविवार को हिरणपुर स्थित एफसीआई गोदाम का जांच किया। वही बीडीओ टुडू दिलीप ने सुंदरपुर स्थित पीडीएस डीलर नारायण भगत की दुकान की जांच किया। डीएसओ ने उपलब्ध राशन को लेकर एजीएम रितेश कुमार से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। जहां सभी पंजियो का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएसओ ने निर्देश दिया कि सभी जनवितरण दुकानों में निर्धारित समयावधि में राशन को पहुंचाने का कार्य करे। डोर स्टेप डिलीवरी को दुरुस्त रखे। उधर बीडीओ ने पीडीएस दुकान की जांच में आवंटन , वितरण सहित अन्य पंजियो को देखा। इसके बाद सूचना पट्ट सहित अन्य आवंटन व वितरण सूचनाओं की जानकारी ली। उन्होंने दुकानदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जून , जुलाई व अगस्त माह की राशन वितरण शत प्रतिशत करे। सरकारी नियमो का पालन करते हुए राशन वितरण करे। वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की शिकायत नही आना चाहिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर