Search

July 27, 2025 5:07 pm

दो पुलिस निरीक्षक बने डीएसपी, एसपी ने स्टार लगाकर किया सम्मानित

पाकुड़: गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पाकुड़ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी पीसीआर, पाकुड़ तथा पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रभारी मुफ्फसिल प्रभाग को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर प्रोन्नत होने पर उनके कंधों पर स्टार लगाकर सम्मानित किया।एसपी निधि द्विवेदी ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पदोन्नति उनके कर्तव्यनिष्ठा और कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों अधिकारी नई जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे।इस अवसर पर पुलिस कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मी भी मौजूद रहे। माहौल उत्साहपूर्ण रहा और तालियों की गूंज के बीच दोनों अधिकारियों को बधाई दी गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर