जुर्माने के रूप में 18800रु का काटा चालान।
Also Read: प्रीमियर लीग (पीपीएल) सीजन-3 का शानदार आगाज़, मास्टर ब्लास्टर ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन दो पहिया वाहन के चालकों से हेल्मेट, इंसोरेंस, रजिस्ट्रेशन कागजात की जांच किया। जिसमें बिना हेल्मेट के चलने वाले सोलह दो पहिया वाहन चालकों से 18800रु का चालान काटा। इस दौरान जिला परिवहन के कर्मी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर दो पहिया वाहन की जांच किया गया जिसमें कुल सोलह बिना हेमलेट के अठारह हजार आठ सौ रू का ऑनलाइन चालान काटा गया। मौके पर थाना प्रभारी अरुणिमा बागे सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।















