Search

October 27, 2025 12:46 am

नो एंट्री में बाजारों में ट्रैक्टर ट्रॉलियोंं की बेधड़क एंट्री,हर दिन लगता है जाम

प्रशासन चाहते हैं कि नहीं सुधरे हालात।

24 घंटे पाकुड़ की सड़कों पर तेज रफ्तार के साथ आते है नजर ट्रैक्टर।

बजरंग पंडित पाकुड़।

पाकुड़: पाकुड़ नगर क्षेत्र के मुख्य सड़क से दिन रात चौबिसों घंटा ट्रैक्टरों का परिवहन बदस्तूर जारी है। दिनभर जाम से ऐसे ही शहरवासियों व राहगीरों को निजात नही मिल पा रही है। शहर वासियों को जिम्मेदार की विफलता साफ नजर आ रही है और दूसरी तरफ नगर क्षेत्र में दिनभर ट्रैक्टरों का परिचालन मुख्य सड़क से लेकर मोहल्ले गली गली में नजर आते देखे जा रहे है वो भी तेज गति में।इनकी रफ्तार में कभी कमी नहीं आई।सुबह से लेकर दोपहर और शाम से लेकर रात 10 बजे तक शहर में नो एंट्री है।बड़ी गाड़ियों के लिए नियम बनते जा रहे हैं लेकिन ट्रैक्टर के लिए नही। सरकारी विभाग द्वारा मुहैया की गई मिनि ट्रैक्टर जो एग्रीकल्चर के काम के लिए है यह अब मिनी ट्रकबन घूम रहे है वो भी अवैध तरीके से। न ही इनका कोई परमिट है ओर टैक्स। एग्रीकल्चर के हिसाब से फिर इनको खुली छुट किनसे मिली हुई है।आखिर किसके सपोर्ट पर ट्रैक्टर का परिवहन खुले आम हो रहा है।सारी पाबंदियां बड़े वाहनों पर लाद दी गई है और और परेशानी ट्रैक्टरों को झेलना पड़ रहा है। प्रशासन का एक आंख में सुरमा तो एक आंख में काजल लगाने का चर्चा चाय की दुकानों में चर्चा है।

img 20240316 wa00015139878430077210066

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर