Search

March 15, 2025 5:29 am

आगलगी से घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख,लाखों का नुकसान।

खबर सुन पहुंचे विधायक हर संभव मदद का दिया भरोसा।

अमर भगत।

अमड़ापाड़ा:- शनिवार को थाना क्षेत्र के अमड़ापाड़ा सड़क टोला निवासी पाकु हांसदा ( 60) के घर में अचानक आग लग गई। वही आग देखते ही देखते पूरे घर में फैल गया। आग की उठती लपटों को देखकर आस पास के लोग वहाँ पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। अमड़ापाड़ा किसी कार्यक्रम में आए क्षेत्रीय विधायक दिनेश विलियम मराण्डी को जब आगजनी की सूचना मिली तो वो भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बीजीआर कोल प्रबंधन को घटनास्थल पर वाटर टैंकर भेजने का निर्देश दिया। विधायक ने आगजनी की जानकारी ली। साथ ही हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया। आगजनी में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, खलिहान में रखा पुआल सहित नगदी भी जल गया है। पाकु हांसदा के साथ उनकी विधवा पुत्रवधू माझेन हेम्ब्रम सहित परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर