Search

November 28, 2025 7:30 pm

डीसी मनीष कुमार की पहल से सिदपुर गर्म जलकुंड को मिली नई पहचान, पर्यटन स्थल का भव्य उद्घाटन।

सिदपुर गर्म जलकुंड का भव्य उद्घाटन, पर्यटन को नई पहचान देने की पहल महेशपुर के सिदपुर गर्म जलकुंड का शुक्रवार को गरिमामय माहौल में उद्घाटन हुआ। समारोह में महेशपुर के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, उपायुक्त मनीष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम, उप विकास आयुक्त सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नव-निर्मित जलकुंड को जनता को समर्पित किया। जिला प्रशासन की पहल और DBL–PCMPL के CSR मद से विकसित यह गर्म जलकुंड क्षेत्रीय पर्यटन को नया आयाम देगा। अधिकारियों ने कहा कि जलकुंड के सौंदर्यीकरण और बेहतर सुविधाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

img 20251128 wa00281877608635224616249
img 20251128 wa00261501547729294220103

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर