मैन ऑफ दी मैच को किया गया पुरस्कृत
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जबरदहा स्थित फुटबॉल स्टेडियम में जारी है। रविवार को हुई मुकाबले में दुर्गापुर टीम ने बरहेट टीम को 48 रनों से मात दी। 11 जनवरी से आयोजित इस 20 ओवर की क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखण्ड सहित बिहार व बंगाल के 16 नामचीन टीम भाग लिया है। खेल में पहले बल्लेबाजी करने उतरे दुर्गापुर टीम ने निर्धारित ओवर में 230 रन जोड़ा। वही इसके जवाब में उतरे बरहेट की टीम सभी विकेट खोकर 182 रन पर ही ढेर हो गई। इस खेल में खिलाड़ी बाबू कोटला मैन ऑफ दी मैच बने। जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 64 रन जोड़ा व बॉलिंग में दो विकेट भी लिया। जिन्हें आयोजक कमिटी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को दो लाख व उप विजेता टीम को शील्ड सहित एक लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की सफल आयोजन में कमिटी के अमीरुल इस्लाम , वसीम अंसारी , इस्माइल अंसारी , करीम अंसारी , अब्दुल कयूम आदि की अहम भूमिका रही।