Search

April 22, 2025 1:42 am

पीले, गुलाबी और हरे राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी शिविर का आयोजन।

अब्दुल अंसारी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पीला, गुलाबी एवं हरा राशन कार्डधारियों के लिए ई के वाईसी सप्ताह के चौथे दिन सोमवार को चौकिशाल,रामघाटी,बोन्नोग्राम, तेगुड़िया,तेतुलिया ,श्रीधरपाड़ा सहित सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा शिविर का आयोजन कर छूटे हुए कार्डधारीयों का ई-केवाईसी किया जा रहा है।प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के द्वारान ई-केवाईसी से संबंधित सभी जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया गया।उन्होंने बताया कि वैसे छूटे हुए कार्डधारी जो अबतक ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं उनका 27 मार्च तक अपने डीलर के पास ई-केवाईसी करना अनिवार्य है।सभी राशन कार्डधारी का ई-केवाईसी 30 मार्च तक हर हाल में पूरा कर लेना जरूरी है। 30 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं होने पर राशनकार्ड स्वतः डिलीट हो जाएगा। एमओ ने बताया कि प्रखंड में कुल 96500 राशनकार्ड धारी है। जिनमें 67450 राशनकार्ड धारी का ई-केवाईसी अब तक हो चुका है।शेष बचे कार्डधारियों का जल्द ई-केवाईसी कराया जा रहा है।ईकेवाईसी होने से लाभुकों का नाम सत्यापित हो जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर