Search

December 28, 2025 7:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ शाखा ने रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर यार्ड और सिकलाइन का किया निरीक्षण किया।

स्वराज सिंह

पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ शाखा के सहयोग से और रेलवे प्रशासन के द्वारा सिकलाइन कर्मचारी और यार्ड के सभी कर्मचारियों की समस्याओं को मंडल वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता हावड़ा श्री सत्येन्द्र कुमार तिवारी और मंडल सहायक क्षेत्र अधिकारी (परिचालन),ट्राफीक इन्स्पेक्टर (कोयला) ,नितेश कुमार राय और स्टेशन मास्टर,एल आर हेंब्रम,अधीक्षक (सवारी तथा माल डब्बा) सुमन कुमार के समक्ष सुना गया और सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया खासकर सिकलाइन और यार्ड के कर्मचारियों को सेफ्टी सुरक्षा को ध्यान मैं रखकर कार्य करने को कहा गया मौके पर उपस्थित एसएस ई विवेक सिसोदिया , एस एस ई अमन कुमार ,एस एस ई उदय पासवान ,और पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ शाखा के सहायक सचिव, भुपाली कुमार यादव , संयुक्त सचिव दीपक कुमार राम ,और शाखा के सदस्य ,अजीत कुमार पाल,बबलू मुर्मू ,अमित कुमार, राहुल रंजन,
और ई आर एम सी के प्रवक्ता अभिषेक कुमार , कुमार ,गोविंदा माल बाबू ,मंटू शेख और उपप्रवक्ता राहुल रंजन ,विनय कुमार ,और सवारी तथा माल डिब्बा के सभी कर्मचारीगण के साथ मिलकर मंडल वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता सत्येन्द्र कुमार तिवारी,जी को ज्ञापन सौंपा गया और उन्होंने ई आर एम सी के सहायक सचिव को यह आश्वासन दिया की जिस तरह ईआर एम सी के सभी सदस्यगण मुझे कार्य करने में सहयोग कर रहे है उसी तरह आने वाले समय मे मै ई आर एम सी के साथ तथा पाकुड़ के सवारी तथा माल कर्मचारियों की समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे

img 20241229 wa0030808126710490896495

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर