Search

September 13, 2025 11:12 pm

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। मुसलमानों के पवित्र पर्व ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ मनाने को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने की। इसमें थाना क्षेत्र के दर्जनों लोग शामिल हुए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस निरीक्षक गुप्ता ने कहा कि सभी लोग भाईचारे के साथ पर्व मनाएं और सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने से बचें जो किसी धर्म की भावना आहत करे। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। मौके पर एसआई गौतम कुमार दास, एएसआई अवधेश कुमार, निपेन मंडल, बसीर अंसारी, ललित अंसारी सहित विभिन्न समाज के लोग मौजूद थे।

img 20250903 wa00096843754825986315856

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर