Search

November 13, 2025 7:42 am

आठ साल, 217 करोड़ और एक बूंद पानी नहीं, पहाड़िया नेता बोले अब आर-पार की लड़ाई।

पहाड़िया नेता शिवचरण मालतो की अगुवाई में ग्रामीणों की बैठक, 19 नवंबर को धरना देने का एलान।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। प्रखंड के कुंजबोना में बुधवार को शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर पहाड़िया नेता शिवचरण मालतो की अगुवाई में कुंजबोना पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों की एक बैठक हुई। बैठक में लोगों ने कहा कि 217 करोड़ की ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लाभ अब तक इलाके की जनता को नहीं मिला है। आठ साल बीत जाने के बावजूद ग्रामीणों को आज तक एक गिलास साफ पानी भी नसीब नहीं हुआ। शिवचरण मालतो ने कहा कि जिस योजना के लिए सरकार ने करोड़ों की राशि स्वीकृत की थी, वह राशि आखिर कहां गई, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार विकास का ढिंढोरा तो पीटती है, लेकिन हकीकत में जनता प्यास से जूझ रही है। उन्होंने याद दिलाया कि 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान इलाके की जनता ने पानी और सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था। तब प्रशासन ने लिखित आश्वासन देकर मामला शांत कराया था, लेकिन एक साल बाद भी स्थिति जस की तस है।
शिवचरण मालतो ने चेतावनी दी कि अब जनता आर-पार की लड़ाई के मूड में है। इसी के तहत 19 नवंबर 2025 को प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में बड़ा मालीपाड़ा, छोटा मालीपाड़ा, बड़ा कामोगोड़ा, पाकटोटी, शहरजोड़ी और गोकुलपुर समेत कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आंदोलन को मजबूत कर पानी के हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। शिवचरण मालतो ने कहा — 217 करोड़ की जलापूर्ति योजना अब हाथी का दांत बन चुकी है, जो दिखती है पर मिलती नहीं। जनता अब धोखे में नहीं आएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर