सुस्मित तिवारी
हिरणपुर में मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग, विकलांग और बीमार मतदाताओं की भागीदारी देखने को मिली। इनमें 40 वर्षीय राम प्रसाद लू, जो बीमार होने के बावजूद बैंगलोर से इलाज कराकर मतदान करने पहुंचे, और 85 वर्षीय कौशल्या देवी, जो चलने में असमर्थ होने के बावजूद मतदान किया।
मतदान में उत्साह
- 80 वर्षीय जीयोनी सेन ने कहा, “अगर ऊपर वाले ने जिंदगी दी तो अगले बार भी मतदान जरूर करूंगी।”
- 70 वर्षीय जगन्नाथ दास, जो दोनों पैर से विकलांग है, अपनी पत्नी की मदद से ह्वीलचेयर में बैठकर मतदान केंद्र तक पहुंचे।
- 75 वर्षीय पातो साहुआइन, जो आंख और पैर से विकलांग है, अपने परिवार के सदस्यों की मदद से मतदान किया.
इन मतदाताओं की भागीदारी ने मतदान के प्रति उनके उत्साह और जिम्मेदारी को दर्शाया। यह एक सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करता है और हमें उम्मीद है कि यह उत्साह आगे भी बना रहेगा।